ISTM Logo Here

Azadi Ka Amrit Mahotsav International Yoga Day
गुरू, नवंबर 20, 2025
English Website Button Here
  • lib image पुस्तकालय
  • form image  ऑनलाइन फॉर्म
  • kp image ज्ञान पोर्टल
  • pub image प्रकाशन
  • dir image डाइरेक्टरी
  • report image रिपोर्ट
  • Download Icon डाउनलोड
  • Archive Icon संग्रह
  • Events Icon समाचार तथा घटनाएं
अधिदेश एवं क्रियाकलाप

अधिदेश एवं कार्यकलाप

केन्‍द्रीय सचिवालय सेवाओं की प्रशिक्षण योजना के अधीन अनिवार्य बुनियादी तथा कैरियर-मध्‍य प्रशिक्षण कार्यक्रमों का कैरियर उन्‍नयन के साथ संयोजन करते हुए आयोजन करना ।

कार्मिक प्रशासन, कार्यालय प्रबंध, सूचना का अधिकार, वित्‍तीय प्रबंध, सुशासन, रिकार्ड प्रबंध, टिप्‍पण एवं प्रारूप लेखन, सेवाओं में आरक्षण, प्रस्‍तुतिकरण कौशल, प्रबंध सेवाएं, सेवानिवृत्‍ति लाभों, वेतन निर्धारण, प्रशासनिक सतर्कता, कैट मामलों का संचालन तथा सचिवालय कौशल के क्षेत्रों में ज्ञान तथा कौशल को अद्यतन करने के लिए विशिष्‍ट कार्यक्रमों का आयोजन । केन्‍द्रीय आशुलिपिक सेवा के अधिकारियों के लिए बुनियादी तथा पुनश्‍चर्या कार्यक्रमों का आयोजन करना ।

व्‍यवहार संबंधी कौशल, टीम निर्माण तथा नेतृत्‍व, संप्रेषण तथा परक्रामण कौशल, तनाव प्रबंध (योग तथा मनन-चिन्‍तन सहित), प्रशासन में नैतिकता एवं मूल्‍य तथा जेन्‍डर मुद्दों पर कार्यशालाओं तथा अल्‍पावधि प्रशिक्ष्‍ाण पाठ्यक्रमों के माध्‍यम से सकारात्‍मक दृष्‍टिकोण विकसित करना।

आईटी आधारित प्रचालन कौशल विकास पाठ्यक्रमों का आयोजन ।

वित्‍तीय प्रबंध, व्‍यवहार संबंधी कौशल, कार्मिक प्रशासन तथा सूचना का अधिकार आदि के विभिन्‍न पहलुओं पर संगठन विशिष्‍ट कार्यक्रमों का आयोजन करना ।

राज्‍यों की राजधानियों में मॉडल प्रशिक्ष्‍ाण पाठ्यक्रमों का आयोजन करने, प्रशिक्षण सामग्री डिजाइन करने तथा प्रशिक्षण सामग्री तथा प्रशिक्षण पद्धति तैयार करने में सहायता प्रदान करने के माध्‍यम से राज्‍य सरकारों तथा संघ राज्‍य क्षेत्रों के प्रशासनों को संकाय सहायता प्रदान करना ।

संस्‍थान द्वारा अभिकल्‍पित तथा संचालित किए जाने वाले प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों से संबंधित प्रशिक्षण साहित्‍य/सामग्री का नियमित रूप से सृजन करना तथा उसे अद्यतन करना ।

विशेषज्ञ विषयों पर विभिन्‍न संगठनों तथा प्रशिक्षण संस्‍थानों को संकाय सहायता प्रदान करना ।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करना । देशभर में स्‍थित प्रशिक्षण संस्‍थानों में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षक विकास कार्यक्रमों में संकाय सहायता प्रदान करना ।

केन्‍द्रीय सरकार के मंत्रालयों/विभागों को परामर्शी सेवाएं प्रदान करना ।